मधेपुरा : डीजे की धुन पर थिरके युवा, बच्चों ने मनाया पिकनिक, नव वर्ष पर मंदिरों में माथा टेक कर मांगी खुशियों की सौगात

Spread the news

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ # नव वर्ष पर उपहारों की रही बहार  # चिकन व मटन की डिमांड खूब रही # मिठाइयां बांट कर मनायी नव वर्ष की खुशियां पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार शहर की सड़क रही सूनी # गुब्बारा उड़ा कर नये साल का किया स्वागत

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच नूतन वर्ष 2019 का आगमन हो गया। दिन भर धूप निकली रही, लेकिन पछुआ हवा की कनकनी हावी रही।  नये साल का पहले दिन धूप खिलने का आनंद लोग नहीं उठा सके।  हालांकि रविवार की रात जैसे ही घड़ी की सुई 12 पर गयी, लोगों ने इस खुशी का इजहार अपने – अपने तरीके से करना शुरू कर दिया था।  पटाखे की आवाज से शहर गूंज उठा, लोग जगकर सड़क पर इस सेलिब्रेशन को देखने निकल पड़े। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में नये वर्ष का भव्य स्वागत किया गया।  युवा हो या बच्चे सभी नव वर्ष के जश्न में डूब गये।

 नव वर्ष 2018 के स्वागत व न्यू इयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के लोग सुबह से तैयार थे। युवाओं की टोली पिकनिक स्पॉट की और जाना पंसद किया तो बूढ़े बुजुर्ग व महिला का रूख धर्म स्थलों की और था। छोटे छोटे स्कूली बच्चों ने न्यू इयर सेलिब्रेशन में बड़ों को काफी पीछे छोड़ दिया है।

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : उधर, उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मंदिर में नव वर्ष पर पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।  इस दौरान सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा एवं आसपास के जिलों सहित नेपाल के तराई क्षेत्रों से भी नव वर्ष पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिंहेश्वर पहुंचे। लोगों में आस्था है कि सिंहेश्वर बाबा की पूजा अर्चना कर नव वर्ष का आगाज करते हैं। नये वर्ष पर कामनाओं की पूर्ति के लिए मंदिरों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। गुलदस्ते ले कर अपनों को खास अंदाज में शुभकामना देने कोई घर तक पहुंचे तो कोई तय स्थान पहुंचे।

नव वर्ष पर उपहारों की रही बहार : नव वर्ष पर उपहारों की बहार रही। युवा व किशोर वर्ग ने टेडी बीयर, आइ लव यू लिखे मोमेंटो, फूलों के गुलदस्ते आदि एक दूसरे को प्रदान कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं महिला व युवतियों ने दोस्तों को पर्स एवं गुलदस्ता भेंट की। वहीं कई छोटे – छोटे गिफ्ट का भी खूब अदान प्रदान किया गया। दोस्त को नये साल की उपहार देने जा रही स्वीटी ने कहा कि वे ऐसा गिफ्ट अपने दोस्त को देगी जो आकार में छोटा हो ताकि देने में और रखने में सहज रहे।

चिकन व मटन की डिमांड खूब रही : जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को दिन से ही मांस मछली की दुकानों पर भीड़ देखी गयी. इस दौरान लोग मांस व मछली खरीद रहे थे। हालांकि सोमवार को होने के कारण अधिकांश लोग शाम को ही मटन व चिकन खरीद रहे थे। नये साल के अवसर पर बाजार में मटन व चिकेन के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गयी।

मिठाइयां बांट कर मनायी नव वर्ष की खुशियां : दीपावली की तरह अब नव वर्ष पर भी मिठाइयां लेकर एक -दूसरे को बधाई देने का चलन सोमवार को परवान पर रहा। इस बार अपने करीबी रिश्तेदारों के यहां नव वर्ष की बधाई देने के लिए लोगों ने खुब मिठाइयां पैक करायी। यार दोस्तों को इस बार मिठाई की सौगात देकर नव वर्ष की खुशियां मनायी गयी।

पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार : शहर के अब्दुल कलाम पार्क में बच्चों ने जमकर आनंद उठाया. साथ ही कहीं खेत में अपने स्तर से पिकनिक मनाया. शहर के विभिन्न कोने – कोने में बच्चे एवं युवा अपने तरीके से न्यू इयर का सेलिब्रेशन किया। जिले के लोगों का स्थानीय तौर पर सिंहेश्वर स्थित नारियल विकास बोर्ड पसंदीदा पिकनिक स्पाट बना रहा। लेकिन बच्चे जगह- जगह लोग वन भोज का असली आनंद उठाते नजर आये। खेतों में ईंट का चूल्हा बना कर भात और तरकारी बनाने में मशगूल गांव के बच्चों ने नये साल पर जश्न मनाया।

शहर की सड़क रही सूनी : मधेपुरा शहर की सड़कें करीब-करीब सूनी ही रही, बहुत कम लोग खरीदारी करते नजर आये। कुछ लोग नये साल की खुशी मनाने के लिए बाहर निकल गये थे और कुछ घर में भी परिवार के साथ इस खुशी में शामिल हो रहे थे, दुकानें भी बंद रही। हालांकि पुरानी कचहरी चौक पर खूब गुब्बारे बिके।

गुब्बारा उड़ा कर नये साल का किया स्वागत : स्थानीय जयपालपट्टी चौक पर नव वर्ष 2019 के शुभ अवसर पर वार्ड पार्षदगण एवं पूर्व वार्ड पार्षदों के द्वारा गुब्बारा उड़ाकर नववर्ष के आगमन के खुशी का इजहार किया एवं शहर के सुख शांति व समृद्धि की कामना की। पार्षद रेखा देवी ने नव वर्ष की बधाई देते हुए कही कि मधेपुरा में हमेशा सद्भाव के साथ सभी लोग रहते हैं और यह सद्भाव की भावना हमेशा यूं ही बनी रहे इस की कामना करते हैं। पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि इस नव वर्ष पर हम सभी शहरवासी संकल्प ले की शहर को पॉलिथीन मुक्त के साथ – साथ स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पूर्व पार्षद मुकेश कुमार ने कहा कि अगर आमजन अपने आस – पड़ोस को खुद निरंतर साफ सुथरा करेंगे, दूसरों के भरोसे नहीं रहेंगे तो निश्चित ही, इस नववर्ष मधेपुरा साफ – स्वच्छ व सुंदर होगा।

 इस मौके पर पार्षद सशक्त स्थाई कमेटी सदस्य रेखा देवी, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, अमित कुमार मोनी, अनिल यादव, अक्षय कुमार, आशीष कुमार, शिवम कुमार, बाबुल कुमार एवं अन्य नगरवासी उपस्थित थे।


Spread the news