सहरसा : मामूली विवाद में युवक ने की हवा में फायरिंग, ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट—–

सहरसा/बिहार : सहरसा जिले के प्रखंड क्षेत्र के सत्तर गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में युवक ने हवा फारिंग कर इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लेकिन कुछ ग्रामीणों ने साहस कर परिचय देकर उक्त युवक को पकड़कर घर में बंद कर दिया।  वहीँ ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिहरा थाना की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार गांव के छिपा टोला में सोमवार को बकरी चराने को लेकर विवाद में युवक ने दिनदहाड़े हवा फायरिंग कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को हवा फारिंग करते दबोचा कर घर के खंबे से बंधाकर पुलिस को सूचित किया। सूत्र के अनुसार गांव के छिपा टोला निवासी तेजनारायण यादव व कमलेश्वरी यादव के बीच खेत में बकरी चराने को लेकर विवाद हो गया था । कुछ देर बाद कमलेश्वरी यादव ने बिजलपुर पंचायत के पदमपुर गांव के पांच अपराधी को बुलाकर छिप्पा चौक पर मौजूद तेजनारायण यादव पर हथियार तान दिया। इतने में तेजनारायण यादव का भतीजा विजेंद्र यादव अपराधी को दबोच लिया। जिसमें अपराधी द्वारा चलाई गई गोली हवा में फायर हो गई। हालांकि इस घटना में विजेंद्र यादव के हाथ में बारूद लगने से वह घायल हो गए। वहीँ खुद को  घिरता देख चार अपराधी हथियार लेकर मौके से भाग निकले।

ग्रामीणों ने युवक पप्पू यादव को पुलिस को सुपर्द कर दिया। हालांकि पुलिस ने फिलहाल गोली चलने की पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में बिहरा थाना प्रभारी रसाल भूषण ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ जारी है।


Spread the news
Sark International School