दरभंगा : सरफ़ाज़ की हत्या या दुर्घटना, दरभंगा में मौत का सिलसिला जारी

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट

अलीनगर/दरभंगा/बिहार : दरभंगा इन दिनों अपराधिक मामले को लेकर सुर्खियों में रहा है शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह का मामला बढ़ गया है। ऐसा ही एक मामला जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमुआरा पकड़ी मार्ग के एक पब्लिक स्कूल से महज 100 मीटर की दूरी पर शनिवार की रात्रि में घटी है। इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को अहले सुबह मिली क्षेत्र में कोहराम मच गया। 28 वर्षीय युवक सरफराज पे0 अय्यूब साकिन पकड़ी जिसकी मौत अब तक शंशय का विषय ही बना हुआ है। मौत के पीछे सड़क एक्सीडेंट या हत्या हुई है पुलिस के लिए ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है। हालाकिं युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत एक्सिडेंटल नही हत्या ही है। लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है।

परिजनों ने घटना स्थल पर बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी से खोजी कुत्ता मंगवाकर जांच करवाया परंतु खोजी कुत्ता से भी कोई सुराग नही मिल पाया। उसके बाद लोगों में आक्रोश का माहौल अत्यधिक बढ़ गया। हालांकि बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने मृतक के परिजनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात कर लाश को पोस्टमार्टम हेतु दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया। इस प्रकरण को लेकर छिटपुट घटनाए भी घटी लेकिन स्थिति सामान्य है। छिटपुट घटना में दो कॉन्स्टेबल शिव कुमार व प्रदीप कुमार जख्मी भी हुए है जिसका प्राथमिक उपचार अलीनगर पीएचसी में किया गया। अलीनगर थाना ने बेनीपुर डीएसपी के आह्वान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।मृतक शादीशुदा था जिनके पास छह बच्चे हैं जिनमे 3 लकड़ा व तीन लड़की शामिल है।


Spread the news
Sark International School