किशनगंज/बिहार : किशनगंज के एस.पी . कुमार आशीष के नेतृत्व में वर्ष 2018 के अंतिम सप्ताह में किशनगंज पुलिस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 63 वांक्षितों को गिरफ्तार किया है । जिसमें एक फरार एवं स्थाई वारंटी को भी धर दबोचा है । जिसे गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा रहा है ।
जैसा कि एस.पी .कुमार आशीष के इस जिले में योगदान के बाद नायाब पुलिसिंग के जरिये रोज नये-नये कीर्तिमान स्थापित करते हुए किशनगंज पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक जंग छेड़ रखी है । गिरफ्तारियों के साथ 12 वाहनों की जब्ती सहित ,03,19,350 रु. की दंड वसूली कर सरकारी खजाने में इजाफा भी किया है । वहीं 245 ली.020 एम.एल.विदेशी शराब सहित 20ली.देशी शराब को भी जब्त करने में सफलता हासिल की है । किशनगंज में स्मेक बेचे जाने की सूचना पर स्वयं एस .पी. ग्राहक बन स्मेक के सौदागर को चार पुड़िया स्मेक के साथ गिरफ्तार कर यहां सनसनी फैला चुके हैं ।
गौरतलब है कि बंगाल की सीमाओं से सटे किशनगंज में मादक पदार्थो की खफत कराने में इन सौदागरों की चहल-पहल धीरे से दस्तक दे रही थी । जिसे एस.पी. कुमार आशीष अपनी मौजूदगी दर्ज कर कथितों को होशियार रहने का संदेशा भेज दिया है । जिसकी वजह से 15 मवेशियों, तीन बकरियों, 14 अवैध लाटरी टिकटों सहित एक मोबाइल सहित 23000हजार भारतीय करैंसियों को भी जब्त किया है । वहीं स्थाई वारंटी मुस्तकीम पिता अब्दुस सुभान, साकिन लक्ष्मीपुर टेक्नीगढ़ी थाना कोढो़बाड़ी, किशनगंज को सी.जे.एम.(पी)फाईन, किशनगंज एस.जी.आर.नं.909 /95, एक्स .आर .38/16 भा.द.वि.की धाराऐं 395 ,397 एवं 412 के तहत जेल भेजे जा रहे हैं तो बहादुरगंज थानाकांड सं.246 /18 ,22 .12 .18, धारा 366 के प्रा.अभियुक्त अनवार आलम पिता मो.अकबर हुसैन सा.बुढ़ीमारी थाना कोचाधामन और किशनगंज थानाकांड सं.773 /18 ,26 .12.18 भा.द.वि.366(ए) के प्रा.अभियुक्त साजन कुमार बसाक पिता नीम लाल बसाक, बायसी (पूर्णियां) को जेल भेजा जा चुका है ।