मधेपुरा : दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका  उद्घाटन एसडीसी अल्लामा मुख्तार ने फीता काटकर किया।

एसडीसी मुख्तार ने कहा कि छोटे छोटे बच्चों में विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रति रुचि पैदा करना विद्यालय प्रबंधन की अच्छी पहल है, इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में सृजनात्मक भावना पैदा होती है। उन्होंने ने कहा कि मधेपुरा जैसे छोटे शहरों में बच्चों की प्रतिभा को देख कर काफी प्रसन्न हूं । कोई आवश्यक नहीं की मेट्रो सिटी में ही बच्चों की अच्छी शिक्षा दीक्षा होती है, बच्चों अभिभावकों एवं शिक्षकों की अच्छी समन्वय से बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है ।

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने कहा कि वर्ग 1 से 10 तक के छात्रों ने विज्ञान एवं आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में भाग लिया है, वहीं 1 से नीचे के छात्रों ने भी आर्ट एंड क्राफ्ट में अपनी रुचि दिखाई है, यह विद्यालय के लिए बहुत ही सुखद अनुभूति है। हमारा प्रयास रहेगा कि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो और बच्चे को एक बेहतर प्लेटफार्म दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल प्रदान करें ताकि आगे चलकर बच्चे अपने कैरियर का चयन कर सके ।

पुरस्कार वितरण करते हुए डीपीओ एसएसए गिरीश कुमार ने कहा कि दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रही है और उसी की एक झलक आज के इस प्रदर्शनी में देखने को मिला । बच्चों की प्रतिभा को देखकर यह आकलन करना मुश्किल है कि किस आर्ट एंड क्राफ्ट को या विज्ञान के मॉडल को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रखा जाए, सभी बच्चों की प्रदर्शनी एक से बढ़कर एक है। वहीं बच्चों के द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आर के पी रमन ने कहा कि प्रदर्शनी के साथ साथ बच्चों में पाक विद्या का भी समायोजन करना विद्यालय की एक अच्छी पहल है, इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में क्रियात्मक एवं भावात्मक प्रवृत्ति बढ़ती है।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण स्मार्ट ऑर्गेनिक फार्मिंग एनर्जी सेविंग लाइट ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट वायरलेस म्यूजिक प्लेयर वर्ग 9 एवं 10 के छात्रों के द्वारा प्रदर्शित किया गया । वर्ग 8 के छात्र सुमन सौरभ केशव समीर अनु अश्मित नीतीश ने स्मार्ट सिटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं अवनीश एवं नेहा ने डाइजेस्टिव सिस्टम को पीओपी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया, वर्ग 7 से चिराग ने बायोनिक हैंड गुलशन ने लाइट ग्रुप बाय मोटर एंड डिस्क वर्ग 6 से प्रीति ने वाटर साइकिल निलेश ने एरोप्लेन आयुष ने वाटर पंप ओम शिवम और आदित्य ने ह्रदय का प्रदर्शन किया, वर्ग 5 से पोरूष ने ग्रास कटर अमरजीत ने वाटर हीटर, कुमोद एवं दिलखुश ने वेक्यूम क्लीनर, शुभम डिविजन मशीन, आयुष एंड मिंटू रूम हीटर, सुशांत वाटर पंप का प्रदर्शन किया जबकि वर्ग 4 से सुशांत,  राज कूलर, कुणाल वाशिंग मशीन, रमित और दीपक ने कॉफी कप लैंप का प्रदर्शन किया , वही वर्ग 2 से रोनित और आदित्य हेलीकॉप्टर, मयंक टैटू मशीन, वर्ग 1 से अक्षय वाटर डिप्रेशन, प्रियांशु शेखर और साकेत बोट का प्रदर्शन किया।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में वर्ग नवम से यूनिक स्मार्ट सिटी का प्रदर्शन किया गया वर्ग 8 के छात्र शिवम ने फ्लावर पोट, अनुज बॉल, आरती हैंगिंग वॉल, सुष्मिता फ्लावर पोट और झूमर मौसम हार्ट लेस 8, सोनम पीकॉक ब्यूटी फ्लावर पोट और झूमर का प्रदर्शन किया। वर्ग 7 से सोनाली ने झूमर और वॉल हैंगिंग शोपीस, अलका और नेहा ने फ्लावर वास , पल्लवी ने रोजा, आयुष प्यूष और प्रिंस ने मैच स्टिक हाउस वर्कशॉप, सृष्टि ने स्विंग बाय आइस क्रीम स्टिक एंड रैबिट बाय उल रिया सिंह सांता क्लॉज़ और क्रिसमस ट्री का प्रदर्शन की, मनीषा ने वॉल हैंगिंग फेस वन इन ए फ्लावर पोट बाय प्लास्टिक बोतल साक्षी प्रिया टेबल लैंप फोटो फ्रेम एंड पेन स्टैंड का प्रदर्शन किया।

इसके अलावा स्टैंडर्ड फाइव से प्रीति एंड आरजू ने डक विद कॉटन, बिंदु अपना आरजू और प्रीति ने झूमर बाय मैचबॉक्स का प्रदर्शन किया, जबकि कक्षा 4 से दीपराज आनंद जीप फ्रॉम कार्डबोर्ड, बादल और प्रभाकर ने स्कूल हिमांशु और शिवम ने एफिल टावर, कनिष्का और साक्षी ने झूमर और फ्लावर सिद्धि और सुहानी ने फ्लावर एंड पेपर हाउस का प्रदर्शन किया। वर्ग 3 से श्रीसंत और आर्यन ने स्मार्ट सिटी का प्रदर्शन किया, वर्ग 2 से कॉपर प्लेट फ्लावर पोट स्विंग शोपीस पेन स्टैंड स्मार्ट वे डोर मेट इत्यादि का प्रदर्शन किया। वहीं वन क्लास से निचे के छात्रों ने फूल एवं जीव जंतुओं का ड्राइंग करके सबका मन मोह लिया।

अंत में पिछले दिनों स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के सफल छात्रों को एसडीसी अल्लामा मुख्तार, सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ गिरीश कुमार, गंगा प्रसाद, एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक, गंगा प्रसाद एवं संस्थान के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह, शिक्षक सुरेश कुमार, हरेराम कुमार, उमेश कुमार, जानवी गुप्ता, कल्याण दत्ता, चंद्रमणि गुप्ता, गुड्डू कुमार, रुपेश कुमार, संजीव कुमार, सर्वेश कुमार, रीता गुप्ता, रीना कुमारी एवं अन्य शिक्षकों की भूमिका अहम रही।


Spread the news