नालंदा : पर्यावरण जागरूकता हेतु बिहार शरीफ में बना मानव श्रृंखला

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के श्रमिक कल्याण केंद्र के मैदान में 18 संस्थाओं ने मिशन हरियाली को लेकर एक मानव श्रृंखला का आयोजन सुबह 8:00 बजे किया गया।

इस आयोजन में भारत विकास परिषद, लायंस क्लब, आई एम ए, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन, द रिपब्लिकन टाइम्स रिप्रेजेंटेटेव, अधिवक्ता संघ, बज़्म इतेहाद, जिला पत्रकार संघ, बिहार शरीफ नगर निगम , मिशन हरियाली नूरसराय इत्यादि संगठनों ने संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता के लिए मानव श्रृंखला में का आयोजन किया गया।

इस मौके पर श्रृंखला में बिहार शरीफ के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ0 लक्ष्मण कुमार ने कहा की स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण का स्वस्थ बेहद जरूरी है, जब स्वच्छ हवा और पर्यावरण रहेगा तभी मनुष्य का जीवन स्वस्थ रहेगा । पर्यावरण को लेकर बनी मानव श्रृंखला में शहर के लोगों का काफी भागीदारी रही। जिले के पर्यावरण प्रेमियों की पहल पर पर्यावरण को दुरुस्त रखने के उद्देश्य इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


Spread the news
Sark International School