मधेपुरा : मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में विभिन्न मांगों को लेकर निकाला गया विशाल जुलूस

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार :  शनिवार को काला दिवस के अवसर पर मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के तत्वाधान में गणेश मानव के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस सीपीएम जिला कार्यालय से निकलकर विभिन्न चौक चौराहों से गुजरती हुई समाहरणालय के पास पहुंचकर प्रदर्शन एवं समाहरणालय का घेराव किया गया।

 सभा को संबोधित करते हुए रसोईया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला संयोजक गणेश मानव ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है। महंगाई, भ्रष्टाचार, सामूहिक बलात्कार, बेरोजगारी, अशिक्षा चरम पर है। दोनों सरकार विकास का झूठा दावा पेश कर रही है, जबकि दुनिया का सबसे पीड़ित प्राणी रसोईया है. जिसको साल में मात्र 10 महीना मानदेय मिलता है, वह भी मात्र 1250 रुपया महीना। उन्होंने कहा कि मिड डे मील वर्कर्स यूनियन सरकार से मांग करती है कि रसोया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिले, तत्काल कम से कम 18 हजार रुपया महीना वेतन, पेंशन, बीमा, इंदिरा आवास, शौचालय की व्यवस्था की जाए। अन्यथा सात जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव राजदीप कुमार यादव ने कहा कि बिहार में दो तरह की शिक्षा है एक गरीब के लिए जिसमें रसोईया का बेटा आता है और एक तरफ की शिक्षा है, जिसमें अमीरों का बेटा आता है। हम इस धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए सरकार से मांग करते हैं कि प्रधानमंत्री हो या रसोईया का बेटा सब को एक समान शिक्षा मिलना चाहिए।

मौके पर नूतन भारती, चंद्रिका सिंह चौहान, विजय कुमार, संतोष मानव, चंदेश्वरी यादव, मनोरंजन सिंह, कृष्ण कुमार यादव, सुनीता सिंह, विमल, मानिक दास, फ्रेश कुमार, अमित कुमार, ललन कुमार, भरत यादव, अनीता देवी, मीरा देवी, अहिल्या देवी, गीता देवी, रीता देवी, बिजली देवी, अजमाला देवी, सुनीता देवी, दिनेश पासवान, निर्मला देवी, सवैया देवी, मीना देवी, जयराम शर्मा, मोहन यादव, इंदु देवी, लीला देवी, शीला देवी, अकली देवी, मुन्नी देवी, मंटू साह, रेनू देवी, राजो यादव, रविंद्र यादव, काली झा, श्याम सुंदर यादव, ललिता देवी, सामनी देवी, राजकिशोर सरदार, जयप्रकाश सरदार, बल्लू शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School