वैशाली : चेहराकलां प्रखंड के छौराही पंचायत हुआ ओ डी एफ घोषित

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली(हाजीपुर) जिला के चेहराकलां में खुले शौच मुक्त होने से, होने वाली बीमारियों से निजात आवश्यक मिलेगा। इस योजना से बहु बेटियों की इज्ज़त आबरू की सुरक्षा का माहौल कायम होगा । जब नन्हें बच्चें शौच करते हैं बहु बेटियां उसपर राख डालकर ढ़क देती है। ताकि मक्खियां शौच पर बैठ न जाय।

उक्त बातें शनिवार को पंचायत भवन छौराही के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी डी ओ अवधेश कुमार राय कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया लालीता देवी व संचालन पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्र भूषण साह ने की।
बी डी ओ श्री राय ने आगे कहा कि जिन लाभार्थियों द्वारा शौचालय का निर्माण करा लिया गया है, उन्हें तकनीकी गड़बड़ी के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। सूधार होते ही भुगतान की प्रक्रिया तीव्र गति से किया जायेगा।

चेहराकलां व्यापार मंडल अध्यक्ष अश़ोक कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण में काफी राशि खर्च होती है। पर सरकार पुरस्कार के रुप में शौचालय की राशि दी जाती है। मुखिया दरोगा राय ने कहा कि जनता के साथ पदाधिकारियों के तालमेल से ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर लोहिया स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक विशेश्वर पासवान, मुखिया विजय भगत, उमेश भगत, ब्रजेश कुमार,पंचायत सचिव ओमप्रकाश पटेल, प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, समाज सेवी उमेश कुमार पासवान, स्वच्छता ग्राही अन्नु कुमारी, अर्जुन कुमार, चंदन कुमार, संजु कुमारी, अरुण कुमार, यदुनंदन राय ,बिपिन झाँ, समेत अन्य लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School