दरभंगा : खुले में शौच से मुक्त होने का सिलसिला जारी, माउबेहट पंचायत हुआ खुले में शौच से मुक्त

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : खुले में शौच के कलंक से मुक्त होने का सिलसिला जारी है। प्रखण्ड के माउबेहट पंचायत स्थित सल्हेश स्थान परिसर में शुक्रवार को रंगारंग समारोह में खुले में शौच से मुक्त किया गया।

आयोजित समारोह कार्यक्रम का उद्धाटन मुखिया रीता देवी, बीडीओ मनोज कुमार राय, बीसी संदीप कुमार पासवान, डीपीआर भारत भूषण तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद गान द्वारा सभी अधिकारी का स्वागत किया। कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार राय ने मंच से पंचायत को खुले में शौच मुक्त होने की घोषणा की तो पूरा परिवार तालियो से गड़गड़ाहट से गुंज उठा। स्वच्छ भारत के तहत खुले में शौच की पारम्परिक सामाजिक कुप्रथा को दूर करने की दिशा में घर-घर में शौचालय बनाने का कार्य किया गया। समाज को स्वच्छ रखने के लिए सब को मिलजुल कर आवश्यकता पर बल दिया। इसे एक चुनौती के रूप मेें लेने की जरूरत है और पूरा हो रहा है।इ

सके लिए बीडीओ मनोज कुमार राय ने दैनिक अखबार के पत्रकार पवन कुमार झा, विध्नेश मिश्र, उपमुखिया पप्पू पासवान, स्वच्छताग्रही गौरव कुमार दास, हरेराम झा, भीम कुमार चौपाल सहित सभी वार्ड सदस्य को फूलमाला, पाग, चादर से सम्मानित किया। 22 पंचायत में 06 पंचायत खुले में शौच से मुक्त,16 अभी भी कोसो दूर नजर आ रहा। मौके पर सरपंच सुकमारी देवी, दुनियानन्द झा, संजीव चौधरी, धनेश कुमार झा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School