वैशाली : विकास होंडा क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लगान क्रिकेट क्लब बनाम ग्यारह स्टार के बीच हुआ मुकाबला

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार :  जिला अंतर्गत महुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित ग़ांधी मैदान में आज लगान क्रिकेट क्लब vs 11स्टार थुम्बा के बीच खेला गया।
लगान क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लाबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 179 रन बनाये। वही जवाब में ग्यारह स्टार थुम्बा की टीम 17.1 ओवर में 102 बनाकर ऑल आउट हो गया ।
आयोजक  नौशाद, विक्रम राठौर, विनोद गुप्ता, अलोक सोनी, राजकमल जायसवाल, सुमन कुमार आदि लोगो के द्वारा मैन ऑफ़ द मैच, लगान क्रिकेट क्लब के कल्लू को दिया गया।
जिन्होंने अपने टीम के लिए बल्लाबाजी करते हुए 44 रन जोड़े, जिसमे 6 छक्का और चौका जमाये और अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट लिया।


Spread the news
Sark International School