दरभंगा : हर्षोल्लास के साथ कार्यकर्ताओ ने काँग्रेस कार्यालय मे मनाया 134 वां स्थापना दिवस

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार :  देश को आजादी दिलाने और देश को तरक्की की राह पर ले जाने वाली कांग्रेस पार्टी का आज 134 वां स्थापना दिवस समारोह बलभद्रपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे मनाया गया।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कार्यालय पर झंडा फहराया। मौके पर नेताओं ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने देश की सच्ची सेवा की है। देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने मे कांग्रेस पार्टी ने जो किया है उसे देश की जनता कभी नही भूलेगी।

कार्यक्रम को प्रदेश प्रतिनिधि अजय जालान, पं.रामनारायण झा, डां पवन चौधरी, डां अब्दुल हादि सिद्दीकी, गणेश सिंह, प्रो.मिथिलेश पासवान जिला मीडिया प्रभारी मो.असलम शुशील सिंह, अमरेंद्र कुमार अमर, सैयद तनवीर अनवर, राम नारायण यादव, उषा चौधरी, कन्हैया झा, माधव ठाकुर,जयंत झा, हसमत अली, शकील हबीब, परवेज़ शाहिन, विमलेंदू ठाकुर, ललन राय, त्रिभुवन कुमार, प्रभाकर चौधरी, मिथिलेस यादव, शंभू यादव, रघुनाथ यादव, प्रह्लाद कुमार सिंह, परमानंद झा, विशाल कुमार, दिलिप महतो, मो.तबरेज, नरायन पासवान, अशरफ अली, मो.मोज़म्मील हुसैन व वरिष्ठ नेता राम पुकार चौधरी और अरुण कुमार झा ने भी संबोधित किया।
प्रखंड कार्यलय में भी काँग्रेस जनो ने स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया : आज जाले काँग्रेस कार्यालय कमतौल में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का 134 वाँ स्थापना दिवश समारोह प्रखण्ड अध्यक्ष श्री भूषण आज़ाद द्वारा झंडोत्तोलन के साथ मनाया गया। ततपश्चात आयेजित सभा मे काँग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए संकल्प के साथ बैठक शूरू हुआ। बैठक को जिला युवा काँग्रेस के अध्यक्ष श्री राहुल झा, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री रतिकान्त झा, पूर्व महासचिव श्री खुदादाद अब्दुल अली, जाले विधानसभा युवा काँग्रेस के अध्यक्ष श्री सुद्दीस्ट कुमार ठाकुर, प्रखण्ड उपाध्यक्ष श्री विश्वनाथ ठाकुर, श्री रविन्द्र ठाकुर, श्री दिलीप चौपाल, श्री मोईन अख्तर, महासचिव श्री संजय कुशवाहा, श्री पशुपति मिश्रा, संगठन सचिव श्री अकील सिदिक़्क़ी, श्री चन्दन भारद्वाज, सचिव श्री कपल पण्डित, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के श्री रामकिशोर झा, श्री रामकृपाल रतनपुरी, पँचायत अध्यक्ष श्री अबधेश प्रसाद, श्री हिफजूर रहमान, श्री अविनीश सिंह, श्री रामबाबू पासवान, श्री राकेश पण्डित, श्री भूपेश ठाकुर, श्री अमोल झा, झंडा समिति के श्री मनोज चौपाल आदि ने सम्बोधित किया।

इस बैठक में जिला युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर श्री दीपक कुमार मिश्रा, श्री अजय पासवान, श्री गौतम कुमार झा का चयन किया गया जबकि युवा काँग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष के लिये श्री अफरोज आलम, महासचिव श्री अख्तर हुसैन जालबी, सचिव श्री सोहैल साहेब, श्री राजेश कुमार शर्मा एवं श्री पुरुषोत्तम ठाकुर का चयन कर पत्र निर्गत किया गया। उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने 2019 में राहुल गाँधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

सभा मे श्री प्रवीण चन्द्र झा, मो इम्ब्सत आलम, श्री केशव मिश्र, मो आकिब, दीपू झा, जुगनु कमती, राहुल शर्मा, राजेश कुमार, पवन पण्डित और बहुत सारे काँग्रेस जन उपस्थित थे। उधर हनुमाननगर प्रखण्ड मे भी प्रखण्ड अध्यक्ष जय शंकर चौधरी के आवास पटोरी पर भी स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डा. खुदादाद अब्दुल अली, श्री रति कान्त झा और श्री राहुल झा मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School