वैशाली : महुआ बीडीओ एवं एसडीओ को आवेदन देकर, नल-जल योजना से पानी देने की मांग

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला के महुआ प्रखंड क्षेत्र स्थित गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के दर्जनों ग्रामीण युवको ने एक लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को देकर पंचायत में नल जल योजना से पानी की सप्लाई कराये जाने की मांग की है। अधिकारियों को दिए गए आवेदन में पंचायत के सुरतपुर गांव निवासी रत्नेश कुमार, सुंदेश्वर कुमार चौधरी, चंदन कुमार, मिथलेश कुमार,ओमप्रकाश ठाकुर,राजीव कुमार, अविनाश कुमार,महेश कुमार के साथ अन्य ने लिखा है कि गांव में लगाये गए अधिकांश चापाकल सुख जाने के कारण पानी की किल्लत हो गई है। जिस कारण पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है।

ग्रामीणों ने आवेदन की माध्यम से नल जल योजना के तहत पानी की सप्लाई किये जाने की मांग की है।


Spread the news