मधेपुरा : जिला क्रिकेट लीग 2018- 19 के 16 वें दिन एचपी फाउंडेशन ने हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब को हराया

Sark International School
Spread the news

महताब अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में लीग 2018- 19 के 16 वें दिन बीएन मंडल स्टेडियम में हर्ष नव्या क्रिकेट क्लब बनाम एचपी फाउंडेशन के बीच मैच खेला गया। जिसमें एचपी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए187 रन बनाए जिसमें सूरज 53 रन मासूम 19 रन बनाए। हर्ष नव्या के गेंदबाज अमित कुमार 4 विकेट और इश्तियाक एक विकेट लिए। जवाब में हर्ष नव्या की टीम सभी विकेट खोकर 142 रन बनाए। जिसमें एचपी फाउंडेशन के गेंदबाज अभिषेक 5 विकेट और विनय 3 विकेट लिए और एचपी फाउंडेशन ने यह मैच 34 रन से जीत लिया ।

निर्णायक की भूमिका में वसीम और टुनटुन थे। स्कोरर कर्तव्य थे । वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर एमसीसी बनाम जे पी सी सी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी की टीम 201 रन बनाए। जिसमें मनोज 54 रन और जीवन 26 रन बनाए ।जेपीसी के गेंदबाज भवेश 4 विकेट और प्रभात दो विकेट लिए। जवाब में जेपीसीसी की टीम सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए । जिसमें दिग्विजय 37 रन करमजीत 28 रन और आलोक 26 रन बनाए । एमसीसी के गेंदबाज पिंकू दो विकेट लिए और एमसीसी यह मैच 10 रनों से जीत लिया । निर्णायक की भूमिका में जितेंदर और धर्मेंद्र थे ।

 सिहेंश्वर मवेशी हाट के मैदान पर नाइट राइडर्स क्रिकेट क्लब बनाम बाबा सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया । जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। जिसमें राजकुमार 45 रन विकास 30 रन बनाए नाइट राइडर्स के गेंदबाज नंदन 5 विकेट और रितेश 3 विकेट लिए जवाब में नाइट राइडर्स की टीम सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए जिसमें आदित्य राज 35 रन और विशाल 25 रन बनाए बाबा सिंघेश्वर के गेंदबाज विकास 3 विकेट और आशीष दो विकेट लिए और बाबा सिंघेश्वर यह मैच 22 रन से जीत लिया । निर्णायक की भूमिका में गौरी शंकर और मनोज गुप्ता थे ।स्कोरर मुकेश और सलाम थे। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष संतोष झा, पूर्व सचिव संजय कुमार सिंह, लीग संयोजक संजीव कुमार, अखिलेश, प्रेमशंकर, भानु प्रताप, गोपीकृष्ण, अजहर, हर्ष प्रकाश एवं सिंघेश्वर क्रिकेट क्लब समस्त खिलाड़ीगण मौजूद थे।

 सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि कल का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेश्वर 11 स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा । वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर एमएसडी क्रिकेट क्लब बनाम सघुवा क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा । वहीं मवेशी हाट सिंघेश्वर के मैदान पर घुरगॉव क्रिकेट क्लब बनाम एचपी अकैडमी क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।


Spread the news
Sark International School