सुपौल : मुख्य न्यायाधीश ने बिरपुर व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण

Sark International School
Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

दो सप्ताह के अन्दर बिरपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय का संचालन शुरू  -मुख्य न्यायाधीश

सुपौल/बिहार : शुक्रवार को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रसाद शाही ने व्यवहार न्यायालय बिरपुर पहुँच कर न्यायालय का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधिज्ञ संघ बिरपुर के अधिवक्ता के सौजन्य से सचिव श्यामानंद मिश्र ने पाग एवं माला पहनाकर  न्यायाधीश का स्वागत किया और न्यायालय के विभिन्न्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए बिरपुर में दो अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के स्थापना की मांग की। जिसपर मुख्य न्यायाधीश ने दो सप्ताह के भीतर बिरपुर में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के संचालन की बात कही।

 मौके पर सुपौल जिलाधिकारी, बैधनाथ कुमार यादव ने बिरपुर में प्रशासनिक व्यवस्था देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सबजज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक रंजन, एसडीजेएम कन्हैया कुमार यादव, मुंशीफ लाल बहादुर प्रसाद,  प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी बिभूति भूषण एसपी  मृत्युंजय चौधरी, बिरपुर एसडीओ सुभाष कुमार, एएसपी रामानंद कुमार कौशल, अधिवक्ता बैद्यनाथ लाल, जीवानंद मिश्र, किशन प्रसाद यादव, प्रभाकर सिंह, लझमी राण, महेश कुमार वर्मा, प्रेमलता झा, अशोक खैरवार आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School