सहरसा/बिहार : गनीमत वेल्फेयर मखदूमचक, सिमरी बख्तियार पुर के तत्वावधान में मंगलवार को पहाड़ पुर बाजार स्थित स्टडी प्वाइंट सेंटर में नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ मशहूर आंख रोग विशेषज्ञ डा0 जाहिद अख्तर( सिमनानी स्पताल सिमरी बख्तियार पुर) के द्वारा लगभग 100 मरीजों के आंखों की जांच की गई जिसमें 20 मोतियाबिन्द मरीज भी शामिल थे। मरीजों का निशुल्क जांच, आप्रेशन एवं दवाईयों का वितरण किया गया।
गनीमत वेल्फेयर संस्थान के संचालक सैयद राशिद अशरफ एवं सैयद शाकिब अशरफ ने बताया कि जाँच शिविर सुबह 7 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया जिसमें गरीब व नि:सहाय लोगों के आंखों की जांच की गई और भविष्य में भी ऐसे कैमपों के माध्यम से गरीबों की सेवा गनीमत वेल्फेयर मखदूमचक के माध्यम से करने का प्रयास करते रहेंगे । डा0 जाहिद अख्तर ने इस अवसर पर कहा कि आंख कुदरत का एक कीमती और अनमोल तोहफा है जिसकी सुरक्षा और देखभाल हमारी जिम्मेदारी है और सही देखभाल नहीं होने पर आंखों में अनेक प्रकार की बिमारियां हो जाती हैं जो अंधा भी बना सकती है।
इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सउद आलम, मो0 जकरिया, आबिद अख्तर, शहनवाज उमर, मेराज आलम आदि उपस्थित थे।