मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : मंगलवार को प्रखण्ड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सांसद कीर्ति झा आजाद के समर्थकों ने सुशील कुमार मोदी के प्रति हाय हाय के नारों के साथ पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेन्द्र झा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया गया।
मौके पर सांसद समर्थकों का आक्रोश इस बात का था कि दरभंगा के सरकारी मंच से चुने हुए सांसद कीर्ति झा आजाद का अपमान किया गया है। यह एक हिसाब से लोकतंत्र का सरेआम गला घोंटा गया। एक सोची समझी राजनीति के तहत यह दरभंगा के लोकप्रीय सांसद का अपमान मोदी के ईशारे पर यह सब हुआ। मोदी का मैथिल विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया।
सांसद समर्थक का यह भी कहना था कि अगामी चुनाव में मैथिल एकजूट होकर सुशील कुमार मोदी को सबक सिखाने का मन बना चुके हैं।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र मिश्र पप्पू, प्रदीप सिंह, अनील झा, चन्द्रमोहन झा, विकास झा, सितलाम्बर झा, रौशन कुमार, गौरव कुमार सहित भाड़ी संख्या में सांसद समर्थक उपस्थित थे।