मुजफ्फरपुर/बिहार : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वीं जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी मो०सोहैल ने अटलजी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुये उन्हें शत शत नमन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे बहुआयामी व्यक्तितत्व के धनी थे। देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका सम्पूर्ण जीवन हम सभी के लिए मार्गदर्शक है। एक सच्चे इंसान व लोकप्रिय जननायक, सादा जीवन-ऊंच विचार जैसे मानवीय सिद्धान्तों के पक्षधर वाजपेयी जी सभी के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।
माल्यार्पण कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुआ। कर्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन विभागों के कर्मी उपस्थित थे। सबो ने बारी -बारी से इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।