“कई माह पहले मुख्यमंत्री द्वारा सड़क निर्माण कार्य का किए गए शिलान्यास का अब दिन और रात युद्ध स्तर पर हो रहा है निर्माण कार्य, आगनबाडी केन्द्र निर्माण कार्य, पशु शैड निर्माण कार्य, गली नली निर्माण कार्य और जल नल निर्माण कार्य आदि युद्ध स्तर पर जारी, लोग हैं अचंभित: लोगों का कहना है कि अगर इस तरह अधिकारीयों द्वारा पहले भी काम किया जाता तो गाॅव शहर स्वर्ग बन जाता”

संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा