सुपौल : एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एमसीसी टीम ने मानगंज टीम को हराया

Sark International School
Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित चकला गांव के सरदार बाबा थान के समीप एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में आयोजीत सात दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का मुकाबला सोमवार को स्थानीय एमसीसी टीम औऱ मानगंज के बीच खेला गया । स्थानीय एमसीसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में 235 रन की भागीदारी निभाई वही जवाब में मानगंज बाजार के टीम ने 19 ओभार में 198 रन बना कर ऑल ऑट हो गया । स्थानीय टीम ने 37 रन से मैच जीत कर परचम लहराया । मैच काफी रोमांचक रहा ।

मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी स्थानीय टीम ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए राहुल स्टार ने 9 छक्के और 4 चोक्का के बदौलत 73 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । वही मो कौशर ने 41, मो सलाउद्दीन 37 रनों के सर्वाधिक योगदान से 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । इधर जबाब में उतरी मानगंज के टीम के खिलाडियों ने महज 198 रनों पर ही आल आउट हो गया ।

मेन आफ दी मैच का ख़िताब से विजेता टीम के मो कौशर को नवाजा गया । वहीँ मेन ऑफ द सीरीज मो सलाउद्दीन को दिया गया । मैच के कमेंटेटर की भूमिका राहुल कुमार और शेखर कुमार ने निभाई । उधर स्कॉलर के रूप में मो जमशेर औऱ मो शमशेर प्रतिनियुक्त थे । वही विजेता टीम को स्थानीय मुखिया पंकज कुमार यादव और इरशाद आदिल के द्वारा कप प्रदान कर पुरस्कृत किया गया ।

मुखिया श्री यादव ने बताया की खेल चाहे कोई भी हो इससे शारीरिक विकास होता है, साथ ही यह मानसिक विकास में भी लाभदायक साबित होता है । खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए । खेल के मैदान में बहुत सारे गुणों का विकास होता है, जो जीवन में बहुत उपयोगी साबित होते हैं ।

इस मौके पर कप्तान मो अफसर आलम, मो आबिद हुसैन, मो समद, अंपायर मो शमशेर, मो मुन्तजिर, सचिव मो मुख्तार, डॉ गणेश शर्मा, मो नौशाद आदिल, मो वारिद हक, मो आशिफ, सगमलाल मुखिया आदि लोगों के मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School