मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड स्थित औराय गांव में रविवार की रात भीषण आग लग गई। इससे तीन से अधिक घर जलकर राख हो गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। कहा जा रहा है कि आग की चपेट में आने से लाखों की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। वहीं, चार मवेशियों एवं 16 बकरियों की भी आग के चपेट में आने से मौत हो गई।
हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना के बाद विधायक नरेन्द्र नारायण यादव सहित अंचलाधिकारी रामअवतार यादव, थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत, पशु चिकित्सक प्रभारी दिलीप सिंह, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, उप प्रमुख मो0 गुलजार आदि पहुँचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना वयक्त की।