मधेपुरा : नूर आलम मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टुर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में भागलपुर ने बेगूसराय को हराया

Sark International School
Spread the news

कौनैन बसीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले पुरैनी मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अम्बेदकर मैदान पर आयोजित दुवांगत नूर आलम मेमोरियल टी – 20 जिला स्तरीय ड्युज क्रिकेट टुर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में भागलपुर ने बेगूसराय को बडी आसानी से 8 विकेट से पराजित किया। बताते चलें की बेगुसराय की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय ओपनिंग साझेदारी की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर सभी ओवर खेलते हुए 172 रन बनाए। जिसमे अमित ने 9 चौके एवं 5 छक्के की मदद से 86 और आदित्य ने 27 रन का योगदान दिया।

वहीँ  भागलपुर की ओर से गेंदबाज अभिषेक ने दो विवेक और बिहारी ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में 173 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम का पहला विकेट महज 20 रन पर गिर गया लेकिन दूसरे विकेट के लिए आनंद के 5 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार 44 और विकास यादव के 17 चौके और दो छक्के की मदद से शानदार 98 रन की हुई महत्वपूर्ण साझेदारी की वजह से भागलपुर की टीम ने मात्र 2 विकेट गंवाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भागलपुर के कप्तान विकास यादव को मिला जिन्होंने 98 रन की जबरदस्त पारी खेली। निर्णायक की भूमिका में मुन्ना ठाकुर एवं विनोद साहनी, उद्घोषक के रूप में आर्यण रस्तोगी, सुनील पासवान वहीं स्कोरर की भूमिका में संजय कुमार एवं सुर्यवंशी कुमार मौजूद थे।

आयोजन समिति के अध्यक्ष के संजय साहनी, संयोजक उमेश साहनी, सचिव बिलास शर्मा ,कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी, उपाध्यक्ष जुबेर आलम, संयुक्त सचिव गौरव राय इत्यादि सदस्यों ने बताया की आज का मुकाबला पटना – पुर्णिया के बीच खेला जाना है।


Spread the news
Sark International School