सहरसा/बिहार : सहरसा में इनदिनों लगातार अपराधियो का कहर जारी है, आज फिर एक घटना होते होते बची है । आज अपराधियो का मनोबल इतना बढ़ अगया है कि बेख़ौफ़ अपराधी कही भी किसी को भी हत्यार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर आसानी निकल जाते हैं ।
जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर गांव में सोमवार को एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियो ने हथियार से लैस होकर जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ मारपीट किया गया । फिर दहशत फ़ैलाने के लिए बेख़ौफ़ अपराधियो ने हवाई फायरिंग कर निकल गए ।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग करने लगे । वही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को शांत कराकर सड़क जाम को ख़त्म करवाया । पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा को भी बरामद किया गया । फिहलाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।