मुजफ्फरपुर : नही रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय नारायण प्रसाद निषाद, शोक की लहर   

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर लोक सभा के पूर्व संसद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री का आज मैक्स अस्पताल मे निधन हो गया । उनके निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक शोक की लहर दौड़ने लगी । स्व निषाद काफी मिलन सार एव मृदु भाषी थे ।

उनके पुत्र सह भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरपुर लोक सभा सासंद अजय निषाद ने बताया कि कल बिहार के हाजीपुर स्थित गंगा नदी के किनारे पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया जाएगा । उनके निधन पर नेपाल के सांसद प्रदीप यादव, बिहार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, विधायक अशोक चौधरी, बेबी कुमारी, पूर्व मंत्री शीतल राम, केदार गुप्ता, पूर्व विधायक राम सूरत राय, पूर्व एम एल सी गणेश भारती, महानगर जद यू के पूर्व अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू, मुखिया संघ के अध्यक्ष इन्द्र भुषण सिंह, अशोक, वरीय पत्रकार के के कौशिक, अमरेन्द्र तिवारी, अंजुम शहाब, बाल्मीकि विमल, शम्भू नाथ चौबे, छात्र नेता संकेत मिश्रा, अशोक कुमार चौधरी, पूर्व पार्षद फैयाज अहमद, पूर्व मुखिया सीताराम राय, सुनिल राय, इम्तियाज अहमद, जावेद, कांग्रेस नेता मोहम्मद सोऐब, इसतेयाक अंजुम, मुखिया प्रमोद गुप्ता, अशोक सिंह सहित तमाम जन प्रतिनिधियो ने निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक संवेदना व्यक्त की है ।


Spread the news
Sark International School