चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा थाना अंतर्गत घोसई में दो पक्षो के बीच हुईं भूमि विवाद में एक मासूम की जन चली गई। घटना प्रखण्ड क्षेत्र के घोषई में रविवार को घटी है। घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि घोषई पंचायत के वार्ड 6 निवासी मो.इंताज के एक वर्षीय पुत्र मो.इंसार अपने माँ की गोद में सो रहा था तभी अचानक दूसरे पक्ष के लोग उनके घर आ धमके और दोनों पक्षो में बहस होने लगी और देखते-देखते दोनों पक्षो के बीच मारपीट होने लगी । इसी दौरान मृतक के पिता मो.इंताज की पत्नी विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रही थी तभी उनके तीन पड़ोसी आकर उनके गोद से मासुम वर्षीय पुत्र को उठा कर पटक दिया, जिस कारण उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी ।
घटना के बाद परिजन व अन्य लोगो के द्वारा घटना की जानकारी चौसा पुलिस को दिया गया। जानकारी मिलते एसआइ सचितानंद सिंह, अन्य पुलिस बल को लेकर फौरन घटना स्थल पहुँचकर मृत मासूम की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस जबतक घटना स्थल पर पहुँचती तब तक सभी घर छोड़कर फरार गया। दूसरी ओर थानाध्यक्ष राजकिशोर ने घटना काफी दुखद बताते हुए कहा आवेदन पीड़ित की तरफ से दिया गया है जिसमे एक महिला सहित चार लोगों को आरोपित किया गया है, आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा।