मुजफ्फरपुर/बिहार : ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक स्थित पारस महल ग्राउंड मे दो दिवसीय लिच्छवी महोत्सव का शुभारंभ किया गया । जिसका उद्घाटन जिला अधिकारी मोहम्मद सोहैल के द्वारा किया गया ।वहीँ जिला अधिकारी, महोत्सव के अध्यक्ष और स्थानीय वाड पार्षद ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया । कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के उप महापौर मानमदॅन शुक्ला को सम्मानित किया गया है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी ने इस कार्यक्रम की आवश्यकता और जरूरत पर भी प्रकाश डाला गया।
आप को बतादे कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम मे कई तरह का रंगा रंग कार्यक्रम के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । साथ ही कई लोकप्रिय लोक गायिका के द्वारा लोक गीत का आयोजन किया जाएगा । वही बच्चे के लिए कई तरह के प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।