दरभंगा : बलौर पंचायत ओडीएफ घोषित, सम्मानित किये गये पत्रकार सहित स्वच्छता कर्मी एव जनप्रतिनिधि

Sark International School
Spread the news

मनीगाछी से पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : लोहिया स्वच्छता अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रखण्ड के चौथे बलौर पंचायत के रूप में ओडीएफ घोषित किया गया। इससे पुर्व चनौर, ब्रह्मपुरा भट्टपुरा, राघोपुर पश्चिमी। बलौर स्थित मदरसा के परिसर में मुखिया सुमन कुमार झा की अध्यक्षता में बलौर पंचायत को पूर्ण रूप से ओडीएफ गुरूवार को घोषित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे तारडीह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धनजंय कुमार मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के 22 पंचायतों में से अभी तक मात्र चार पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है। सरकारी दिशा निर्देशानुसार 31 दिसम्बर तक 18 पंचायत ओडीएफ घोषित होगा यह कार्य आसान नही है। हालांकि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मनोज कुमार राय ने बताया कि खुले में शौच करना समाज के माथे पर कलंक था। लोग अपनी लोगलज्जा की परवाह करते हुए खुले में शौच के लिए जाते थे। इस पंचायत के लोग इस लज्जा से मुक्ति पा लिये। इस पंचायत को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बीडीओ मनोज कुमार राय के द्वारा दैनिक अखबार के पत्रकार विध्नेश मिश्र व बिजय ठाकुर, मुखिया एव सभी स्वच्छता कर्मी को पाग चादर से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने शौचालय को गंधगी से दूर रखने की सलाह दी तथा बच्चों को शौचालय में जाने की आदत डालने की सलाह दी। समाज को स्वच्छ रखने के लिए लगातार प्रयास करना चाहिये। इसे एक चुनौती के रूप में लेने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में डीआरपी भरत भूषण तिवारी, प्रखण्ड समन्वयक संदीप कुमार पासवान, नैयर अहमद कादरी, जीपीएस फहीम असलम, प्रखण्ड कार्यपालक सहायक संगीता कुमारी, सीएलटीएस भीम कुमार चौपाल, संजीत कुमार राम, गौरव कुमार दास, पूर्व मुखिया नरेन्द्र दास, सरपंच शत्रुघ्न राय, बाजितपुर मुखिया पति मनीष कुमार मेहता, जीविका वीपीएम प्रकाश चन्द्र लाल, सीएम रींकू कुमारी, अन्नपूर्णा देवी, वार्ड सदस्य, पंचायत सेवक सैयद इमाम अंसारी सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School