दरभंगा : भाजपा अपनी झूठी प्रचार और प्रोपगन्डा करके लोगों को बाटने और नफरत फैलाने का काम करती है-काँग्रेस

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सकारत्मक सोच और कड़ी मेहनत ने पांच राज्यों के चुनावों मे बीजेपी की तीन राज्यों की सरकार को मुक्त कर दिया। उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुन्दर सिंह धीरज ने कही। वें रविवार को बलभद्रपुर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय मे आयोजित विस्तरित बैठक को संबोधित करते हुए कहा।

 उन्होनें केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी अपनी झूठी प्रचार और प्रोपगन्डा करके लोगों को बाटने और नफरत फैलाने का काम करती है। उन्होनें कहा कि पटना के गांधी मैदान मे 3 फरवरी 2019 को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की रैली एतिहासिक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रिय प्रवक्ता डां.शकील अहमद ने कहा कि तीन हिंदी भाषी राज्यों मे कांग्रेस की जीत प्रधानमंत्री मोदी की नोटबंदी, जीएसटी, किसानों व नौजवानों के साथ वादाखिलाफी के खिलाफ बहुत बड़ा जनादेश है। बीजेपी शासित तीनों राज्यों की जनता ने बीजेपी को तीन तलाक दे दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के सभी धर्म-जाति के लोगों को जोड़कर सबके साथ न्याय की बात करती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी पुर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी और राहुल गांधी देश के युवा प्रधानमंत्री होँगे। कार्यक्रम मे मंच संचालन प्रो.मिथिलेश पासवान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो.असलम ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों मे प्रदेश प्रतिनिधि पं.रामनारायण झा, राम पुकार चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष जहांगीर आलम, डा.कमरूल हसन, डां पवन कुमार चौधरी, डां.अब्दुल हादि सिद्दीकी, अरुण कुमार झा, अजय जालान, डां.नागेश्वर पंजीयार, शंकर कुमार झा, नवीन कुमार झा, डां बैद्यनाथ झा बैजू, महिला नेत्री रीता सिंह, प्रतिभा सिंह, पूनम झा, उषा चौधरी, गोविंद झा, प्रभाकर मिश्र, परमानंद झा, रतिकान्त झा, कन्हैया झा, पंकज चौधरी, माधवठाकुर, प्रो. मोहसिन आजाद, जयशंकर चौधरी, उदित नारायण चौधरी, विवेकानन्द चौधरी, गुलाम शाहिद, ज़ीशान फ़ारूक़ी, डॉ खुदादाद अब्दुल अली, गणेश चौधरी, शंभू झा, डां.जमाल हसन, राहुल झा, शिव कुमार ठाकुर, प्रो.शिव नारायण पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया।


Spread the news
Sark International School