मधेपुरा : मुरलीगंज में अज्ञात चोरों का आतंक, एक साथ दो घरों में भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : अज्ञात चोरों ने मुरलीगंज शहर के हरिद्वार चौक स्थित खाद बीज व्यवसायी एवं गल्ला व्यवसायी के आवास में एक साथ शनिवार की रात भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया । अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृह स्वामीयों के नही रहने के कारण चोरो द्वारा चुराये गये सामानों का अनुमान नही लगाया जा सका हैं। लोगों की माने तो चोर लंबे समय तक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिससे लाखों रूपये के नगदी, जेवरात एवं महंगे सामान चोरी होने की संभावना लगाया जा रहा हैं।

उधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, एसआई राजेश रंजन, श्यामदेव ठाकुर, एएसआई मनोज कुमार, गुप्तेश्वर सिंह पहुंचकर छानबीन किया। बताया कि गृह स्वामी शिवकुमार भगत के पुत्री की शादी 15 दिसंबर को देवघर (झारखंड) में था। जिसके लिए पूरा परिवार, रिस्तेदार सहित अन्य लोग शादी समारोह के लिए 14 दिसंबर को ही देवघर के लिए रवाना हो गये थे। घर के देखभाल के लिए खादबीज भंडार के व्यापारी संतोष भगत के एक स्टाफ जगदेव यादव को रखा गया था। इस बावत जगदेव यादव से पूछताछ करने पर बताया कि 14 दिसंबर की रात वे मकान में सोये थे। लेकिन 15 दिसंबर को उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह अपने घर पर ही सोये थे। जिस कारण चोरो ने सुने घर को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। 16 दिसंबर की अहले सुबह करीब 4:30 बजे ही घर देखरेख के लिए आया तो घर के मुख्य द्वार को खुला देख अचंभित हो गये। जिसके बाद उन्होंने आस-पास के लोग सहित थाना को सूचना दी। कहना लाजमी होगा कि शहर पुलिस गस्ती होने के बावजूद चोरी की घटना को अंजाम देना। स्थानीय पुलिस के कार्यशैली पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन चल रही है। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। गृहस्वामी बाहर है जिस कारण आवेदन नहीं मिला है और चोरी हुए सामानो का आकलन करना संभव नहीं है।


Spread the news
Sark International School