मधेपुरा : एमपी पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज में छात्रों के बीच वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड के पड़वा नवटोल चौक स्थित एमपी पब्लिक स्कूल में गुरूवार को छात्रों के बीच वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन के प्राचार्य अजय कुमार चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार ने अतिथियों को बुके व शाॅल प्रदान कर सम्मानित किया।

मौके पर नवोदय विधालय के प्राचार्य अजय चौधरी ने विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने खेल-कूद को स्पिरिट का विषय बताते हुए कहा कि यह जीवन को लय में बांधने में मदद करता है। खेल-कूद जीवन की गति को बरकरार रखने की सीख देता है। साथ ही उन्होनें एमपी पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों के संपूर्ण विकास पर ध्यान दिया जाता है। जो प्रशंसनीय व अनुकरणीय हैं। वही एमपी पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश कुमार एवं प्राचार्या पुष्पलता कुमारी के देख रेख में मार्बल रेस, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, गोइंग टू स्कूल, सुई धागा, 100 मीटर दौड़, स्किपिंग रोप, मैथ रेस, रिले रेस, खोखो, हडल रेस, पिचर रेस, जिलेबी रेस, हाई जम्प, लोंग जम्प आदि खेल करवाया गया। जिसमें स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी खेलो के सफल प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।

मौके पर मिथिलेश कुमार ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए खेल-कूद को विद्यार्थी जीवन का अहम् हिस्सा बताते हुए कहा कि इसमें हार-जीत से ज्यादा प्रतिभागीयों का महत्त्व है। हार जीत एक ही सिक्का के दो पहलू हैं। जिसमें कोई उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं तो कोई निम्न प्रदर्शन। मौके पर मुख्य अतिथि डब्लूएफपी स्कूल के निदेश अशोक कुमार वर्मा, प्रेमशंकर साह, मुखिया पंकज कुमार, प्रो सब्बीर अहमद मौजूद थे।

वहीं आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक विकाश कुमार, सिंटू कुमार, राजेश, मिथिलेश कुमार, रौशन कुमार, सुशील, ललित, शिल्पी कुमारी, अर्चना कुमारी, कैलाश तथा छात्र कौशिक दीक्षा, समीर, रंजीत,सिंकु, अभिषेक, ऋतुराज, अमित यादव, प्रियदर्शी, अमरजीत, रिप्पू वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School