मधेपुरा : राज्य स्तरीय हैंडबॉल में घैलाढ़ के 16 खिलाड़ियों का चयन

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के भतरन्धा- परमानपुर पंचायत के कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के खेल मैदान में बालिका हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव दीपक प्रकाश रंजन द्वारा 12 बालिका सदस्य टीम का गठन किया गया। इस खेल में चयनित होने के लिए  प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से आए खिलाड़ियों ने अपने ट्रायल दिया था। जिसमें चयनित खिलाड़ियों में सोनी कुमारी कप्तान, अनुराधा कुमारी, रानी कुमारी, अंजली कुमारी, गुड़िया कुमारी ,मनीषा कुमारी, शारदा कुमारी, भारती कुमारी चयन प्रक्रिया के दौरान हैंडबॉल एसोसिएशन जिला के संयुक्त सचिव अखिलेश कुमार कोषाध्यक्ष सुमन कुमार का राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल चयन किया गया।

इसमें मधेपुरा बालिका हैंडबॉल चयनित टीम को कामेश्वर मध्य विद्यालय परमानपुर के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार रजक व सहायक शिक्षक संजय भारती ने हरी झंडी दिखाकर बालिका हैंडबॉल टीम को भागलपुर जिला के लिए रवाना किया । वहीं सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 14 से 16 दिसंबर तक भागलपुर के नवगछिया में आयोजित होनेवाली राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार रजक ने कहा कि इस छोटे से गांव की बच्ची जिला लेवल की प्रतियोगिता खेलने बाहर जा रही है और हम उम्मीद करते हैं कि इसका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो।

मौके पर सहायक शिक्षक दिनेश जयसवाल, प्रभास कुमार, उमेश चंद्र यादव शिक्षा समिति सचिव, अंजना कुमारी, छंद श्री, सुलोचना देवी वार्ड सदस्य, आशिष कुमार, रूपक , सूचीन आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School