वैशाली : परिवार नियोजन परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भगवानपुर मे, परिवार नियोजन परामर्श केन्द्र का शुभारंभ, वैशाली के सिविल सर्जन डॉ. इन्द्रेव रंजन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ.रंजन ने कहा कि इस केन्द्र का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाना है। ताकि छोटा परिवार, सुखी परिवार की परिकल्पना को धरातल पर लाया जाये और देश के सभी परिवार एक उच्च स्तर के जीवन यापन कर सकें।

उन्होंने कहा कि इस  केन्द्र पर सभी दिवस मे परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता के साथ-साथ एक परामर्शी भी उपलब्ध रहेंगी। परामर्शी आने वाले सभी इच्छुक लोगों को उनके लिए उपर्युक्त परिवार नियोजन के साधन चुनने मे सहायता करेंगी। इसके लिए केन्द्र को आकर्षक बनाने हेतु आवश्यक चित्रण और लेखन भी किया गया हैं।

इस मौके पर राज्य परिवार नियोजन पदाधिकारी प्रशांता बंधोपाध्याय, स्थानीय प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ.तरूण कुमार, एस.एम.ठाकुर, सुमित कुमार, शाहिद हसन, शिवानी, नवीन कुमार, सौरभ कुमार, मनोज कुमार, श्वेता कुमारी, मनीष कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School