दरभंगा/बिहार : चुनाव के चाणक्य और विश्लेषको का मानना है कि राजनीति में अनिश्चितता अंतिम समय तक बनी रहती है। जो कल के 5 राज्यो के चुनाव नतीजों से सही साबित भी हो रहा है। ये माना जा रहा है कि ये नतीजे आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है, जिससे फाइनल के नतीजों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। तो क्या इन नतीजों से ये मान लिया जाए कि जो मोदी मैजिक आगामी 20 साल तक कायम रहने की जो भविष्यवाणी की जा रही थी वो अब नही रही?
बहरहाल भविष्य में क्या होगा ये कहना तो मुश्किल है लेकिन नतीजो के फाइनल होने पर वर्तमान में अर्थात आज न सिर्फ काँग्रेस बल्कि राजद सहित पूरे दरभंगा ज़िले के महागठबंधन ने जीत का खूब जशन मनाया। प्राप्त सूचना अनुसार सोनिया गाँधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ खुदादाद अब्दुल अली के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने हायाघाट में विजय जुलूस निकाला और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
इस अवसर पर वरीय काँग्रेस नेता मो शादाब अतिकी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी तरफ हायाघाट राजद के प्रखंड अध्यक्ष शमशाद रिज़वी के नेतृत्व में भी जशन मनाया गया। उन्होंने राहुल गांधी को जीत की हार्दिक बधाई भी दी। इस अवसर पर हायाघाट ज़िला परिषद सदस्य फरहाना खातून, आलोक कुमार झा (टिंकू झा), रामलखन पासवान, शुबन्स यादव, विजय पासवान(मुखिया) इरफान आलम, अनवारुल हक़ आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।