दरभंगा : मिल्लत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ रहमतुल्लाह की बड़ी उपलब्धि, लगातार जारी है निर्विरोध चुनाव

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : मिल्लत कॉलेज दरभंगा में निर्विरोध छात्र संघ चुनाव का शपथ ग्रहण समारोह छात्र संघ चुनाव 2018 ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा दिनांक 12 दिसंबर 18 को संपन्न हुआ।

गौरतलब हो कि मिल्लत महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2 साल से निर्विरोध हो रहा है। आज दिनांक 12 दिसंबर को सभी चुने गए छात्र नेता को छात्र कार्यालय मिल्लत कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह के हाथों निर्विरोध चुने जाने पर मुबारकबाद दी गई। फूलों से उनका स्वागत किया गया।

इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने सभी नवनिर्वाचित 9 सदस्य छात्र संघ को शपथ पत्र के माध्यम से शपथ दिलाया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिया और उन्हें यह नसीहत की अनुशासन में रहकर छात्र-छात्राएं एवं कार्यालय के कर्मी शिक्षक कर्मचारी के साथ अच्छा बर्ताव रखकर अपने दायित्व को पूरा करें।

निर्वाचन पदाधिकारी अल्ताफ उल हक ने सभी छात्र नेताओं का मुंह मीठा कराया और कॉलेज कर्मियों के बीच में भी मिठाईयां बांटी गई। इस मौके पर मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉ रिज़वानुल्लाह, डॉ अताउर रहमान ने छात्रों को बधाइयां दी।


Spread the news
Sark International School