मधेपुरा : एमएसडी क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेश्वर एलेवन स्टार की बीच हुआ मुकाबला, एलेवन स्टार की टीम ने मारी बाजी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में बुधवार को सीनियर डिवीजन लीग का विधिवत शुभारंभ बीएन मंडल स्टेडियम तथा टीपी कॉलेज के मैदान में किया गया। दोनों मैदान में शिवनंदन प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार, मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार तथा जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव विनोद कुमार विमल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर खिलाड़ियों से हाथ मिला कर किये।

मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि बीएन मंडल स्टेडियम में एमएसडी क्रिकेट क्लब बनाम सिंघेश्वर एलेवन स्टार की बीच खेला गया। जिसमें एमएसडी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एमएसडी क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोने के बाद मात्र 81 रन बनाए। जिसमें बल्लेबाज के रूप में नीरज कुमार द्वितीय 19 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज के रूप में आशुतोष ने 20 रन बनाए। सिंघेश्वर एलेवन स्टार के गेंदबाज वरुण कुमार विशाल ने चार विकेट लिए एवं रोहित सिंह ने दो विकेट लिए। जवाब में सिंघेश्वर 11 स्टार के बल्लेबाज मुकेश कुमार 35 रन बनाए। जबकि दूसरे बल्लेबाज नीरज ने 32 रन बनाए। एलेवन स्टार की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल किया।

 वही सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि टीपी कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच का परिणाम भी काफी रोचक रही। जहां एचपी 28 एकेडमी बनाम एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंघेश्वर के बीच मैच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर एचपी 28 अकैडमी पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 171 रन बना पाए। जिसमें बल्लेबाज करते हुए सरफराज ने 69 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज अशलान ने 21 रन बनाए। सिंघेश्वर के गेंदबाज लल्लन ने तीन विकेट लिए। वहीं मिथिलेश ने भी तीन विकेट लिया, जवाब में एलेवन स्टार क्रिकेट सिहेश्वर के बल्लेबाज कप्तान महबूब हसन ने 49 रन बनाए। दूसरे बल्लेबाज लल्लन ने 36 रन बनाए। एचपी 28 एकेडमी के गेंदबाज अर्सलान तीन विकेट लिए, जबकि सौरभ ने दो विकेट लिए। एलेवेन स्टार सिंघेश्वर की टीम ने दो विकेट से मैच जीत हासिल किया।

लीग के संयोजक संजीव कुमार बंटू, गौरी शंकर कुमार, हर्ष प्रकाश, रोशन, सुरजा, इकराम आदि मौजूद थे। मैच निर्णायक सुरवेन्दु झा, जिसान कुरैशी, आजम अख्तर, राणा प्रताप एवं स्कोर की भूमिका में अमन कुमार और नदीम खान नेे निभाया। सचिव सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि शुक्रवार का मैच बिहारीगंज क्रिकेट क्लब बनाम अजहर एलेवन मधेपुरा के बीच बीएन मंडल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच विजय विजेता क्रिकेट क्लब बनाम गोती स्ट्राइकस के बीच टीपी कॉलेज के मैदान में खेला जाएगा।


Spread the news
Sark International School