मधेपुरा : पांच राज्य के विधानसभा चुनाव में किसानों और मजदूरों की अनदेखी करने वाली सरकार को मिला करारा जवाब-सीपीएम

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बुधवार को किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला कमेटी मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में एक जुलूस सीपीएम जिला कार्यालय मधेपुरा से निकली जो शहर के विभिन्न भागों से गुजरती हुई जिला समाहरणालय पर प्रदर्शन कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता संयुक्त रूप से कृष्ण कुमार यादव एवं ललन कुमार यादव ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य कमेटी सदस्य गणेश मानव ने कहा कि आज किसान विश्व के सभी जन का अन्नदाता है। यदि किसान काम करना छोड़ दे तो आदमी मर जाएगा, लेकिन किसान की हालत बद से बदतर है। रोज आत्महत्या करता है, मजदूर जो दुनिया को बनाता है, सजाता है, संवारता है, उसकी हालत खराब है। दोनों सरकार केंद्र और राज्य हर मोर्चे पर फेल है। केवल अपनी ही वाहवाही करने में लगे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के जिला सचिव मनोरंजन सिंह ने कहा कि किसानों और मजदूरों की अनदेखी करने वाली सरकार को करारा जवाब पांच राज्य के विधानसभा चुनाव ने दे दिया है। यदि केंद्र सरकार अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो आगामी चुनाव में केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। आशा, रसोईया, सेविका, ममता के आंदोलन के पक्ष में हमारी पार्टी उसके साथ है। हम उनके लिए 18 हजार रुपए महीना की मांग करते हैं। यदि सरकार नहीं मानी तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

सभा को मुख्य रूप से छात्र नेता एसएफआई के चंद्र किशोर यादव, बैजनाथ यादव, श्याम सुंदर यादव, रघुनाथ ठाकुर, चंदेश्वरी रजक, यादव राम नरेश कुमार, छात्र नेता राजदीप कुमार, निर्माण कामगार यूनियन नेता विजय कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा मजदूर के लिए केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य में नीतीश की न्याय के साथ विकास का बात करने वाली सरकार बारह सौ करोड़ बोर्ड में जमा करके रखी हुई है। मजदूर को मुहैया नहीं करा रही है।
मौके पर जय कृष्ण यादव, राजकिशोर सरदार, उपेंद्र मेहता, रामस्वरूप दास, प्रो रामचरण यादव, इंदल यादव, प्रभाष रंजन, भूपेंद्र यादव, अंशुमन कुमार, अनमोल यादव, चंदेश्वरी रजक, खुशीलाल यादव, बेचन राम, संतोष कुमार दास, शिबू पंडित, बिजली खातून, विश्वनाथ पंडित, प्रमोद यादव, समीना खातून, सचिंदर यादव, कमलेश्वरी साह, बमबम पंडित मौजूद थे।


Spread the news