सहरसा :  मंडलकारा में छापामारी, वार्ड से मोबाईल, जर्जर आदि बरामद

Sark International School
Spread the news

राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : बिहार के सहरसा जिले की जेल में बुधवार को मारे गए छापे में कैदियों के वार्ड से एक मोबाइल चार्जर बरामद किए गए। जिलाधिकारी शैलजा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा की गई इस कार्रवाई में एक मोबाइल चार्जर बरामद किया गया।                       जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत यह छापेमारी की गयी है । साथ ही जेल में व्याप्त समस्याओं से रूबरू होना भी था। उन्होंने कहा कि छापमरी के दौरान यहां एक मोबाइल चार्जर के अलावे अन्य कुछ नहीं बरामद हुआ। इस दौरान कुछ समस्याओं से भी अवगत हुए है। जेल का सी सी कैमरा कार्य नहीं कर रहा है उसके लिये इनलोगों ने ऊपर के पदाधिकारियों को लिखित दिए हैं। इसके अलावे पेयजल की व्यवस्था, शौचालय एवं अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया हैं, जहां कमी है उसे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा
इस छापामारी में एस.डी.ओ शंभूनाथ झा, प्रभारी एस.डी.पी.ओ गणपती ठाकुर, सदर थाना अध्यक्ष आर के सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे। छापामारी करीब एक घँटे से अधिक तक चली।


Spread the news
Sark International School