मधेपुरा/बिहार : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार की शाम स्थानीय बीएन मंडल चौक पर आलम नगर के रॉयल हेरिटेज स्कूल के छात्र आयुष की आत्मा की शांति हेतु कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें मधेपुरा ब्लॉक के सभी विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।
मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि आए दिन मधेपुरा में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गई है, और इस घटनाओं से विद्यालय के बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे। आयुष की हत्या जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, इस घटनाक्रम में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग गया है, समय रहते अगर आलमनगर थाना अध्यक्ष उचित कार्यवाही करते शायद आयुष की जान बच जाती है।
उन्होंने कहा कि हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं फिर कोई दूसरा आयुष की बलि ना चढ़े, इसके लिए उचित पुलिस गश्ती की व्यवस्था हो। छात्रों की सुरक्षा के लिए हर एक प्रखंड में पिंक ब्रिगेड टीम की स्थापना हो, ताकि बच्चे अपने आप को विद्यालय जाने में सहज महसूस करें और शैक्षणिक वातावरण बना हुआ रहे। अंत में हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं हत्यारे की जल्द से जल्द शिनाख्त कर गिरफ्तारी हो और स्पीड ट्रायल के द्वारा फांसी की सजा दी जाए।
इस अवसर पर मधेपुरा प्रखंड के अध्यक्ष श्यामल कुमार सुमित्र, जिला सचिव चंद्रिका यादव, संयोजक चिरामणि प्रसाद यादव, अमरेंद्र कुमार सिंहा, अरुण कुमार, निक्कू नीरज, रूपेश कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार एवं दर्जनों विद्यालय संचालक उपस्थित रहे।