मधेपुरा :  सीएसपी संचालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : श्रीनगर थाना क्षेत्र के मंगरवाडा पंचायत स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सीएसपी संचालक सुबोध चौधरी पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। जिससे सीएसपी संचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।

सीएसपी संचालक के पूर्व मुखिया उमाशंकर चौधरी ने घटना के बारे में बताया कि सुबोध चौधरी अपने चचेरे भाई  शंकर चौधरी के साथ कुमारखंड स्थित स्टेट बैंक शाखा सिकरहटी से काम निपटा कर रूपया लेकर अपने घर लौट रहा था। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। शंकर बाइक चला रहा था और पीछे में सुबोध बैठा हुआ था । इस बीच मधुबनी चौक से आगे निकलने पर दोनों को शक हुआ कि पीछे से आ रही बाइक सवार तीन अज्ञात लोग उनका पीछा कर रहा है। जिसके बाद शंकर ने अपनी बाइक की  रफतार बढ़ा दी। कुछ दूर आगे भगवती स्थान घोड़दौल तक पहुंचते ही बाइक की रफ्तार बढ़ते देख पीछे से आ रहे अज्ञात बदमाशों ने गोली चला दी जो पीछे बैठे सुबोध के दाएं जांघ में जा लगी। अपने पीछे बैठे साथी को गोली लगते ही शंकर ने बाइक की रफ्तार को बढ़ाकर बस्ती तक ले आया।

इसके बाद घटना की सूचना तत्काल अपने परिजनों को दी। परिजन द्वारा घटना की सूचना थानाध्यक्ष श्रीनगर को दी गई। इस बीच बाइक सवार अज्ञात तीनों बदमाश  घटना स्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे घायल सीएसपी संचालक के परिजनों ने उसे पीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष रविश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


Spread the news