सहरसा : प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : मंगलवार के दिन प्रखंड मुख्यालय स्थित काली मैदान के प्रांगण में बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव राय व पूर्व बीडीओ डॉ. गौतम कृष्ण की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

बिजलपुर पंचायत के मुखिया संजीव राय ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण को हेतु आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कर जमीन दाता को जमीन की कीमत मुहैया कर अविलंब प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण किया जाये। मुखिया संजीव राय ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार उप सचिव महेंद्र भगत के आलोक में 5.10 एकड़ जमीन पदमपुर गांव में मौजा को अधिग्रहित नहीं किया गया है। आखिर क्या कारण है?

धरना को संबोधित करते हुये पूर्व बीडीओं गौतम कृष्ण ने कहा कि आज सरकार की उदासीनता के कारण 25 वर्षो से एक सुमदायिक भवन में अंचल कार्यालय चल रहा है। यह एक बड़ी दुःख की बात है। अगर अविलंब जमीन खरीद कर तुरंत सह अंचल कार्यालय का निर्माण नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। बिहार सरकार उप सचिव महेंद्र भगत द्वारा पत्रांक 29/477 दिनांक 22-11-2016 के आलोक में 5.10 एकर जमीन पदमपुर मौजा में अधिग्रहित करने हेतु 8 करोड़ 52 लाख 72 हजार रुपया आवंटित कर जिला मुख्यालय में रखा हुआ है तो लगभग दो वर्षो के बाद भी जमीन अधिग्रहित नही किया गया, आखिर क्या कारण है?

मौके पर धरना को संबोधित करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मुखिया रणधीर यादव ने कहा कि लगभग 25 वर्षों के बाद बावजूद भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय अपनी जमीन एवं भवन नहीं होना, सरकार की विफलता नजर आ रही है। प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव ने कहा कि प्रखंड पंचायत समिति बैठक में कई बार उपर्युक्त मुद्दों को लेकर प्रस्ताव पास कर जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहीत प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण कराने की दिशा में आग्रह किया गया।

एक दिवसीय धरना में प्रखंड प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ माखन यादव, मुखिया रणधीर यादव, उप प्रमुख जगदेव राय, समिति राजेश कुमार, राजद नेता सतीश यादव, समिति अध्यक्ष राधे, तुलो देवी, वार्ड प्रखंड अध्यक्ष लल्लन यादव, सरपंच यशोधर ठाकुर, शिवकुमार यादव, बृजेश यादव, शिवनंदन यादव, उप मुखिया अशोक यादव, जवाहर यादव, राज कुमार चौपाल, बबुआ यादव, जमीन दाता विनोद यादव, मनोज यादव, हरिराम ठाकुर, विनोद चौधरी, महादेव साह आदि लोगों मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School
Sark International School