सहरसा/बिहार : मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना रविवार को सहरसा सदर अस्पताल में देखने को मिला जहाँ पहले प्रेम फिर शादी और फिर धोखे की शिकार एक महिला रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाकर इन्साफ की गुहार लगा रही थी। पीड़ित महिला की माने तो उसके साथ ना सिर्फ उसके पति ने जुल्म किया बल्कि हैवानियत की सीमा को पार कर उसके पति उसे अपने दोस्तों के साथ नाजायज संबंध बनाने का दबाव बनाया और नहीं मानने पर मारपीट और जख्मी कर उसे सड़क पर मरने के लिए फेंक दिया।
पीड़िता झारखंड के धनबाद ज़िले की रहने वली है और उसका पति मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड का रहने वाला है। पीड़िता एक नर्सिंग होम में नर्स का कार्य करती थी और उसके नर्सिंग होम के बगल में ही बाल्मीकि साह (पति) का प्रिंटिंग प्रेस था। उसने पीड़ित को पहले अपने प्रेम जाल में फसा कर मंदिर में शादी रचा ली और पति-पत्नी की तरह किराए के मकान में रहने लगे। कुछ दिनों तक दोनों के रिश्ते अच्छे रहे लेकिन शादी के सिर्फ 6 महीने बाद ही पीड़िता के मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि उसके उस हैवान पति द्वारा अपने दोस्तों को कमरे में लाकर उनसे गलत सम्बन्ध बनाने को कहा जाता था, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती थी । जिस कारण से पीड़िता भाग कर अपने बहन के पास धनबाद चली गई । कुछ दिन बाद वो अपने पति के घर मधेपुरा लौट कर आई, जहाँ मधेपुरा के एक होटल में कमरा लेकर रह रही थी, इस दौरान उसका पति उसे अपने घर ले गया और पति के अलावा उनके 4-5 दोस्तों ने मारपीट कर जख्मी हालात में उसे सड़क पर फेंक दिया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पीड़िता को सड़क से उठा कर मधेपुरा अस्पताल भेजा गया जहाँ डाक्टरो ने समुचित इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, फिलहाल पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।
वही इस मामले में सदर SDPO प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ये घटना मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत हुई है, फिलहाल पीड़िता का फर्द बयान ले लिया गया है और आरोपित को गिफ्तार की जाएगी।