सहरसा : अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लोजद कार्यकर्ताओं ने किया पीएम और सीएम का पुतला दहन

Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित शंकर चौक पर रविवार को लोकतांत्रिक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार व पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।

प्रदेश युवा लोकतांत्रिक जनता दल के आह्वान पर किसान की समस्या, अपराध एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को शंकर चौक पर युवा लोकतांत्रिक जनता दल के अध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार के नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया ।

पुतला दहन के बाद अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधी का तांडव चरम सीमा पर है । अब स्वतंत्र रूप से सड़क पर घूमना भी मुश्किल हो गया है । अब पुलिसिया तंत्र इतना भ्रष्ट हो गया है कि अपराधी घर में घुसकर हत्या कर रहा है । अपराधी सरकार के संरक्षण में पल बढ़ा रहा है जो बिहार की आम आवाम के लिए अशुभ संकेत है । अपराधियों में डर समाप्त हो गया है । किसी का कब हत्या हो जाए कहना मुश्किल है । सही समतल आप रात में घर पहुंच जाते हैं तो गनीमत समझिए एक तरफ बिहार सरकार आम जनता को सता रही है तो दूसरी और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का सौतेला व्यवहार किसानों के प्रति दुनिया देख रही है ।

जिला अध्यक्ष धनीक लाल मुखिया ,बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष रितेश रंजन, प्रदेश महासचिव प्रवीण आनंद संयुक्त रूप से कहा कि जो अन्यदाता देशवासियों का पेट भरता है आज वह लाचार एवं मजबूर है। सरकार को सबसे पहले और सबसे ऊपर किसान को प्राथमिकता देनी चाहिए । आज किसान का बेटा लाभ नहीं देख वह दूसरे काम करने को तैयार हैं । लेकिन खेती करना नहीं चाहता सरकार के गलत नीति के कारण आज किसान और मजदूर में दूरी बढ़ गई है। किसान खेत के वजह ब्लॉक अनुमंडल और जिला मुख्यालय में मिल जाएंगे तो उस मजदूर पंजाब बिहार या देश की बात रखने से पहले कोसी बाढ़ पीड़ित में बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार की कोई पहल नहीं हो रही है ।कोसी बाढ़ पीड़ितों में जो बेरोजगार युवक हैं आज हुआ दो वक्त की रोटी के लिए मुमताज हैं। सहरसा का एम्स कहीं और ले जाए जा रहा है। यहां सरकार में शामिल लोग कोसी की समस्याओं से जरा भी मतलब नहीं रखते हैं। लेकिन वोट के लिए जनता को गुमराह करते दिखे ऐसे लोगों को जनता चुनाव में सबक देगी।

 पुतला दहन मुख्य रूप से धीरेंद्र यादव प्रदेश युवा महासचिव गुड्डू हयात, शेर अफगान मिर्जा ,छात्र जिला अध्य्क्ष शाहनवाज आलम , पप्पू शर्मा , नवीन राम, छोटू यादव ,पिंटू यादव सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Spread the news