
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज थाना में नव नियुक्त थानाध्यक्ष ने दफादार और चौकीदारों को सिखाया पुलिसिंग के अनोखे गुर, और कहा कि कोई सूचना जरुरी नहीं कि सार्वजनिक कर हीं दिया जाय। गुप्तरुप से मोबाईल का इस्तेमाल करें या फिर बंद लिफाफे में ऐसी सूचनाओं को दें । आपलोग स्वतंत्र रुप से अपनी जिम्मेदारियों को संभालें एवं क्राईम कन्ट्रोल करने में सहयोग दें।
जैसा कि अपनी पदस्थापना के कुछ हीं घंटों बाद बहादुरगंज के नये थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने इस थाने में अपना योगदान देने के साथ हीं रात्रिगस्ती को अपनी प्राथमिकता देते हुए सारी रात थानाक्षेत्र का सूक्ष्म अवलोकन किया । जिससे अपराधियों के द्वारा नये थानाध्क्ष को सलामी देने की पुरानी परम्पराओं को निभाने की हिमाकत नहीं दिखा पाये । जो कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने और अपनी सक्षमता कोे साबित करने के लिए बड़ा प्रयास था । जिससे अनुभव और बेहतर पुलिसिंग की निशानी कही जा सकती है । सुमन कुमार ने इस थाने का प्रभार जहाँ काफी अनुशासन एवं शालीनता से लिया, उसकी प्रशंसा थाना के सभी महकमों में सभी करते देखे जा सकते हैं। महज चार दिनों के भीतर थाना के पहले माहौल को बदल डालने की कोशिशों को सराहनीय माना जा रहा है ।
