मधेपुरा : केन्द्र व राज्य सरकार की नीति के खिलाफ राजद का साइकिल मार्च

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : देश भर में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं ने मीरगंज चौक से मुरलीगंज बाजार तक साइकिल मार्च निकाला । इस दौरान साइकिल मार्च में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

राजद प्रदेश महासचिव ईं प्रभाष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वादा खिलाफी करने वाली केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर हल्ला बोला। इससे पहले मीरगंज चौक पर एक नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया। जहां वक्ताओं ने अपने संबोधन में केन्द्र व राज्य के विरुद्ध जमकर जुबानी हमला किया। ईं प्रभाष ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के दामों में बेताहाशा वृद्धि होने के विरोध में राजद के द्वारा साइकिल मार्च निकाला गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आम आवाम के साथ वादा  खिलाफी की है। कोरोना काल में बाहर से आए मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने से वे सभी पुनः पलायन करने लगे है। किसान, व्यवसायी सहित आमलोग सरकार की नीतियों से त्राहिमाम है। इसलिए साइकिल मार्च निकाल कर आमजनो को जगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर विफल हो गई है ।

साइकिल मार्च में राजद प्रदेश महासचिव ईं प्रभाष कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मो मुस्तकीम उर्फ मूशो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्रनारायण यादव, योगेन्द्र यादव, उमेशचंद्र यादव, बैद्यनाथ पासवान, शशीचंद्र उर्फ गलटू, सुशील यादव, प्रियंका मेहता, आभाषचंद्र असीम, कला कुमारी, कारी मुस्लिम, मो मुशफीक आलम, संजय भारती, रितेश यादव, मुकेश सरदार, अमित प्रकाश, कुमार पिंटू, गौतम यादव, बबलू यादव, राजदीप यादव, प्रभात लालू, वैभव विकास, सोनू यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता शामिल थे।


Spread the news