मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित आरआर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल, में स्कूल के बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने जमकर रंग बिखेरे। आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने जमकर भाग लिया और पेंटिंग का लुफ्त उठाते हुए अपने सपनों को एक नई उड़ान दी।
मौके पर स्कूल के निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि रंग से हमारा बहुत पुराना नाता है, रंगों में हम अपनी जिंदगी को देखते हैं आज बच्चों ने भी पेंटिंग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण संदेश दिए।
उन्होंने कहा कि आज कई बच्चों ने अपने सपनों को पेंटिंग के माध्यम से कनवास पर उतारा, किसी ने पेड़ बनाए, किसी ने अलग दुनिया तो किसी ने सफेद ग्लोब बनाया। हर कोई अपने सपने को रंगों के माध्यम से सहेजने की कोशिश करता दिखा हर वर्ग के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कई बच्चों की चित्रकारी ने ने ना सिर्फ शिक्षकों का मन मोह लिया बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि न जाने कहां से इन बच्चों ने इतनी प्रतिभा अर्जित की है।
इस अवसर पर निदेशक राजेश कुमार राजू ने बच्चों से कहा आप इस दुनिया को अपने रंगों से खूबसूरत बना सकते हैं। उन्होंने कहा हमें पेंटिंग के माध्यम से कई संदेश देने चाहिए जो हमारे प्रकृति को बचाए और उसे सुंदर बनाए रखें।
इस अवसर पर शिक्षक मोहन यादव, मनोरंजन, अभिषेक, अविनाश, आशीष, पंकज, अवधेशम जेपी, हिमांशु, अंकित, अविनाश, नीरज, आशीष राय, लकी, मिस अनीशा आदि उपस्थित थे।