घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : विगत दिनों पहले प्रखंड कार्यालय समीप श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर मैदान में चल रहे मॉडल अंचल भवन निर्माण कार्य का खिलाड़ी व ग्रामीणों ने मिलकर विरोध किया था । जिसको लेकर चल रहे भवन निर्माण कार्य को भी बंद कर दिया ।
इसी आलोक में ऊर्जा मंत्री बिहार सरकार, विजेंद्र प्रसाद यादव व डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी संजय कुमार, शनिवार को प्रखंड कार्यालय समीप, मॉडल अंचल भवन निर्माण स्थल पहुंचकर ग्रामीणों व प्रतिनिधियों से बातचीत कर मॉडल अंचल भवन निर्माण कार्य खेल मैदान परिसर के पूरब दिशा (जहां ग्रामीणों द्वारा रोक दी गई थी) से करने का निर्णय लिया गया ।
वहीं ग्रामीणों ने घैलाढ़ के पूरब शिव मंदिर स्थान जगह को चिन्हित कर दिखाया लेकिन मंत्री व अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया । ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि चिन्हित की गई जमीन पर ही मॉडल अंचल भवन निर्माण किया जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय समीप भवन निर्माण से प्रखंड के सभी पदाधिकारी की आवास से लेकर कार्यालय भवन एक जगह रहेगी। इस भवन निर्माण में कुल 4 एकड़ जमीन भवन निर्माण के लिए घैलाढ़ खेल मैदान परिसर की जमीन चिन्हित कर उपलब्ध कराई गई थी और इस भवन निर्माण कार्य में 7 करोड़ 59 लाख लागत की राशि आवंटन हो चुकी है।
इस बात को लेकर यहां के ग्रामीणों व प्रतिनिधियों एवं दुकानदारों ने मैदान परिसर में मॉडल अंचल भवन निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कहा कि परिसर मैदान मै इस क्षेत्र के बच्चों एवमं युवाओं के लिए खेल परिसर का जगह है, नेता, मंत्रियों के लिए सभा आयोजित होती है तथा दशहरा मेला व हाट इसी मैदान में लगता है। इसमें मॉडल अंचल भवन निर्माण से मैदान छोटी हो जाएगी। जिससे हम सभी ग्रामीण इन सभी कार्यों से वंचित रह जाएंगे।
वहीँ जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सरकार की योजना है प्रखंड के सभी पदाधिकारी का आवास प्रखंड मुख्यालय में ही होना है. जिसका सहयोग सभी ग्रामीणों से लेकर प्रतिनिधियों तक को करना है, ताकि भवन निर्माण कार्य में किसी तरह का व्यवधान ना हो।
इस मौके पर डीडीसी मुकेश कुमार, एसडीओ वृंदा लाल, घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा, अंचलाधिकारी रमेश कुमार सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष विजेंद्र नारायण प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव, प्रमुख पति दिनेश चंद्र यादव उर्फ फौजी, लोजद प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर शिव नारायण मंडल, पंचायत समिति सदस्य तरुण देव राम, घैलाढ़ पंचायत मुखिया अनंत मंडल, दीपो यादव आदि प्रखंड के प्रतिनिधि से लेकर ग्रामीण तक मौजूद थे।