वैशाली : एक दिवसीय इस्लामिक क्विज संपन्न

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के पातेपूर ब्लॉक स्थित, खेसराही मसजिद-ए-अंसार के प्रांगण में एक दिवसीय इस्लामिक क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के कुल 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें पहला स्थान मो0 शहबाज़ दूसरा स्थान, नसरीन प्रवीण तीसरा स्थान, आशिया प्रवीण ने लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 
कम्पटीशन सदारत मशहूर मौलाना सैय्यद अबुलखैर जिब्रील ने किया। जबकि संचालन हाफिज़ सोहराब तीलावत कारी वहाब ने किया । वहीँ हुक्म के फ्राइज को अंजाम देने में मौलाना इमामुद्दिन नदवी,मास्टर कामरान गनी, अब्दूस्सलाम कासमी, मौलाना अनवर रहमानी, फैजान कैफी, मास्टर अब्दुल हन्नान, मौलाना शफ़ीउद्दीन कासमी,मास्टर अबरार शामिल थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना निजामुद्दीन नदवी ने लोगों से कहा कि, इस्लाम में ईल्म दिन की बड़ी अहमियत है । ये दुनिया के मुकाबले में, ईल्म दिन एक रौशनी की तरह है , इस्लाम ने हमें ईल्म दिन सीखने का हुक्म दिया है उन्हों ने कहा की कुरआन व हदीस में ईल्म दिन सीखने को कहा गया है और इस पर जोर भी दिया गया है । इस वक्त इस्लाम को बहोत सारे चैलेंज का सामना करना पर रहा है। जिसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है बच्चों के अंदर दिन इस्लाम की जनकारी  हो, उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों से अल्होदा इस्लामिक कम्पटीशन की तरफ से इसका आयोजन किया जाता है, और आगे भी किया जाता रहेगा । इस मौका पर काफी संख्या में लोग उपस्थित होकर प्रोग्राम को सफल बनाया।


Spread the news
Sark International School