मधेपुरा/बिहार : पांच दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्य एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर “द एचीवर्स गैलरी अवार्ड” का आयोजन किया गया था। इस राष्ट्रीय अवार्ड के लिए मधेपुरा की बेटी सोनी राज का भी चयन किया गया था।
“द एचीवर्स अवार्ड” से सोनी राज को बीएमपी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय (भापुसे) ने पटना के होटल पनास में आयोजित भव्य समारोह में सांसद आरके सिन्हा, बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहायक निदेशक आलोक सिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया। सोनी राज विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं लड़कियों को सबल बनाने के लिए हजारों लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुकी है और लगातार प्रशिक्षण दे रही है।
उक्त अवसर पर युवा गायिका मैथिली ठाकुर एवं देश के 14 राज्यो के अवार्ड विजेता को भी सम्मानित किया गया। सोनी राज की इस उपलब्धि पर टीपी० कॉलेज के प्रधानाचार्य डा केपी यादव, पीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा राजीव सिन्हा, बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह, यूनिक हीरो के प्रोपराइटर अशफाक आलम, समिधा ग्रुप के निदेशक संदीप सांडिल्य, आशीष सोना, वृंदावन नर्सिंग होम के निदेशक डा वरुण कुमार, डा रश्मि भारती, राकेश सिंह, बिहार सिलंबम संघ के कोषाध्यक्ष सावंत कुमार रवि एवं अन्य खेल प्रेमियों, समाजसेवियों ने बधाई दी है।