बीएनएमयू के विभिन्न कॉलेजों के एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने चयन प्रक्रिया में लिया भाग
चयनित संघ सेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 20 दिसंबर को आयोजित द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र और छात्राओं का चयन किया गया। गुरुवार को विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम परिसर में आयोजित चयन प्रक्रिया में कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार ने छात्र-छात्राओं से उनके योग्यता के आधार पर और सामूहिक कार्यों में सक्रिय योगदान के आधार पर चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में विभिन्न कॉलेजों से करीब 60 छात्राएं और 50 छात्रों ने भाग लिया। चयन के बाद स्वयं सेवकों को विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश का पालन करने की बात कही गई।
दीक्षांत समारोह के दिन एनएसएस संघ सेवक सक्रिय योगदान निभाएंगे। स्वयं सेवकों को विश्वविद्यालय द्वारा ट्रेक सूट आदि भी मुहैया कराया जाएगा।
मौके पर एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डा अशोक कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री, एचएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डा विश्वनाथ विवेका, सीएम साइंस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ संजय परमार, पीएस कॉलेज के डा अभय कुमार, डा शंभू कुमार, डा रूपा कुमारी, अनामिका यादव, डा निहारिका प्रजापति, डा अमानुल्लाह खान, अतुलेश्वर झा, नारायण कुमार, नीरज मंडल, डा गीता रस्तोगी चयनित छात्र छात्राएं मौजूद थे।