मधेपुरा : BNMU, परीक्षा नियंत्रक ने स्नातक प्रथम खंड 2018 की परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक पत्र उपलब्ध कराने हेतु लिखा पत्र

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के परीक्षा नियंत्रक को स्नातक प्रथम खंड 2018 की परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक पत्र उपलब्ध कराने को लेकर पत्र लिखा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को दिए गए पत्र में बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि राज्यपाल सचिवालय बिहार को बीएनएमयू प्रति कुलपति द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्र के संदर्भ में राजभवन के संयुक्त सचिव का पत्र की छायाप्रति प्राप्त हुई है।

यह पत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति के नाम से है। इस पत्र में संयुक्त सचिव ने निर्देशानुसार कहा है कि स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा के संचालन के मामले में पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया द्वारा की गई कार्यवाही की अद्यतन स्थिति से राज्यपाल सचिवालय को एक सप्ताह के अंदर अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। साथ ही एकेडमी एवं परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

मालूम हो कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के छात्राधीन कोशी प्रमंडल का स्नातक प्रथम खंड 2018 परीक्षा 2018 से संबंधित परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय को प्राप्त हो चुका है। लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के क्षेत्राधिन महाविद्यालयों का परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा का अंक प्राप्त नहीं हुआ है। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खंड 2018 की सैद्धांतिक परीक्षा 13 दिसंबर 2018 से संभावित है। किंतु पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के क्षेत्राधिन महाविद्यालय का परीक्षा प्रपत्र एवं प्रायोगिक परीक्षा के अंक पत्र अद्यतन अप्राप्त है, जिससे परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन में कठिनाई हो रही है।

उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से आग्रह किया है कि परीक्षा कैलेंडर के अनुपालन में सहयोग करें तथा संभावित सैद्धांतिक परीक्षा 13 दिसंबर में अगर कोई फेरबदल चाहते हैं तो अविलंब बीएनएमयू को सूचित करें।


Spread the news
Sark International School