मुजफ्फरपुर : एक दर्जन नए जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को मिला प्रमाण पत्र

Sark International School
Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा औराई कटरा गायधाट मीणापुर प्रखंड मे एक दर्जन नये जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ के बीच अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुन्दन कुमार ने लाइसेंस वितरण किया ।

बताया जाता है कि सकरा प्रखंड के गननीपुर बेझा निवासी राघवेंद्र पासवान, मछही निवासी पुनम कुमारी, औराई के महेशवारा निवासी रजनी कुमारी, कटरा प्रखंड के जैदीहसन आजाद, पियंका कुमारी, संजय कुमार यादव, सुकेश पासवान एव गायधाट के बेरूआ डीह निवासी चंदन कुमार झा, सतीश कुमार, गुडिया देवी, रामनगर की सरीता सिंह एव मीणा पुर प्रखंड की बडाभारती निवासी कामनी कुमारी को नये जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के द्वारा दी गई ।


Spread the news
Sark International School